दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। यह जानकारी गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने पांच मई को दी। उन्होंने बताया कि नये दिशा-निर्देश के अनुसार अब किसी भी दुकान पर पांच से अधिक से ज्यादा लोगों को खड़ा होने अनुमति नहीं होगी और इसे दुकानदार को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 3900 नये मामले सामने आये हैं और 195 मौतें हुई हैं। यह अब तक एक दिन में हुई मौतों और संक्रमित होने वाले लोगों के हिसाब से सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि देश में संक्रमण का डबलिंग रेट भी 11 से बढ़कर अब 12 दिन हो गया है यानी अब देश में कोरोना मरीजों के दोगुना होने का समय 12 दिन हो गया है। वहीं देश में पिछले एक दिन में 1020 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही देश में अब तक 12716 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि देश में गत छह दिनों में रिकवरी रेट भी बढ़कर 27.4% हो गया है। 29 अप्रैल को मरीजों का ठीक होने का दर 24.9% था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here