दिल्लीः दुनिया की प्रसिद्ध कैब सुविधा उपलब्ध कराने वाली ऊबर कंपनी ने वैश्विक महामारी की जंग में शामिल होते हुए अपनी निःशुल्क ‘ऊबरमेडिक’ सेवा का विस्तार किया है। कंपनी अब इसके जरिये नई दिल्ली के दो और सार्वजनिक अस्पतालों लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मियों को लाने-ले जाने की सुविधा मुहैया कराएगी।
यह प्रस्ताव सरकार के राजधानी में प्रतिबंधित परिवहन के आदेश के ठीक बाद दिया गया है।
ऊबर इण्डिया के दक्षिण एशिया के निदेशक प्रभजीत सिंह ने इस सेवा विस्तार को लेकर कहा कि सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। ऐसे में इस जंग में हमारी ओर से सरकार को मदद पहुंचाने की एक कोशिश है। हम स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को सलाम करते हैं, जो अपने जीवन को जोखिम में डालर कर दूसरों का जीवन बचा रहे हैं। हम ‘ऊबरमेडिक’ चालकों के प्रति भी आभारी हैं जो इन स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल आने-जाने में मदद कर रहे हैं। आने वाले समय में भी हम केन्द्र सरकार को इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
वहीं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ प्रीति सिंह ने कहा कि देश डॉक्टरों और स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के प्रति आभारी है जो रोजाना अपने जीवन को खतरे में डालकर कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे हैं। ऊबर के साथ यह साझेदारी समय की मांग है और ‘ऊबरमेडिक’ सुनिश्चित करेगा कि हमारे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ परिवहन के सुविधाजनक एवं भरोसेमंद सेवाओं से लाभान्वित हो सकें। इस मुश्किल समय में आसान परिवहन सेवाओं का लाभ उठा कर वे अपना ध्यान और अपनी उर्जा को दूसरों का जीवन बचाने में लगा सकें।
आपको बता दें कि दिल्ली के कई अग्रणी सार्वजनिक अस्पताल जैसे सर गंगा राम अस्पताल, डॉ राम मनोहर लोहिया अस्प्ताल, सफदरजंग अस्पताल पहले से ऊबरमेडिक सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।