दिल्लीः देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है। 24 घंटों के दौरान देशभर के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 3900 नए मामले दर्ज किये गये हैं तथा 195 मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पांच मई की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक 46433 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 1568 लोगों की मौत हुई है। वहीं 12727 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

कोरोना ने देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र को प्रभावित किया है। महाराष्ट्र में गत एक दिन में कोविड-19 के 1567 के नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14541 हो गई है। वहीं इस दौरान 35 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 583 हो गई है। राज्य में 2465 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
गुजरात कोरोना से संक्रमित होने के मामले देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 376 नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की कुल संख्या 5804 हो गई है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 319 पर पहुंच गई है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक हैं। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 349 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल संक्रमितों की संख्या 4898 हो गई है। यहां पर अब तक 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1431 मरीजों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 175 नये मामले सामने आये है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3061 हो गया। वहीं राज्य में इस जानलेवा विषाणु के कारण से छह और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 77 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here