स्पोर्ट डेस्क
कैनबराः क्रिकेट गेंद बनाने वाली दुनिया की प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा ने गेंद पर मुंह की लार और पसीने की जगह इस्तेमाल करने के लिए वैक्स तैयार किया है, जिसका उपयोग गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए कर सकते हैं।
इस समय कोरोना वायरस के खतरे के कारण दुनियाभर में गेंद पर मुंह की लार और पसीने का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। अब आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति इस बारे में फैसला लेगी। आईसीसी गेंद पर चमक लाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है लेकिन इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
कूकाबुरा द्वारा विकसित वैक्स स्पंज जैसा और पॉकेट आकार का होगा जिससे गेंद पर चमक लाने के लिए गेंद पर मला जा सकता है। कूकाबुरा के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा है कि फिलहाल किसी भी खतरे से बचने के लिए गेंद पर मुंह की लार और पसीने के प्रयोग पर अस्थायी रुप से रोक लगा देनी चाहिए ताकि क्रिकेट को जल्द से जल्द दोबारा शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह वैक्स महीने भर में आ सकता है। हालांकि मौजूदा स्थिति में इसका टेस्ट नहीं किया जा सकता है क्योंकि दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं।
गेंद पर मुंह की लार और पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर दुनियाभर के तेज गेंदबाजों के भिन्न –भिन्न मत हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस पर प्रतिबंध लगाना गेंदबाजों की हत्या करने जैसा होगा जबकि पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसके उपयोग को खिलाड़ियों तथा दर्शकों के लिए खतरा बताया है