विदेश डेस्क
दिल्लीः दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में इसके कारण अब तक 2.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है तथा 35.86 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।
भारत में भी कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पांच मई की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 46433 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 1568 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 12727 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से सबसे अधिक लोग अमेरिका में संक्रमित हुए हैं तथा सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 68934 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 11.81 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां इस कोविड-19 के कारण अब तक 29079 लोगों की मौत हुई है तथा 2.12 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.19 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25428 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में में हालात काफी खराब हैं। फ्रांस में इससे अब तक 1.70 लाख लोग संक्रमित संक्रमित हुए हैं और 25204 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में 1.64 लोग संक्रमित हुए हैं और 6831 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा ब्रिटेन में इस महामारी से अब तक 1.91 लोग प्रभावित हुए हैं और 28734 लोगों जान गंवाई है।