लंदनः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर बरपा रहै। कोरोना संक्रमण के कारण काउंटी टीमों ने कई विदेशी खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं। साथ ही इंग्लैंड में सभी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट को एक जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। टी-20 ब्लास्ट को स्थगित करने के साथ ही इंग्लैंड के महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट द हंड्रेड को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
काउंटी टीम ग्लोसेस्टरशायर ने अपने विदेशी खिलाड़ियों कैस अहमद और एंड्र्यू टाई का अनुबंध चार मई को रद्द कर दिया। क्लब ने इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अल्पकालिक अनुबंध रद्द किया था। पुजारा को छह कॉउंटी मैच खेलने थे। काउंटी टीम सरे ने शनिवार को पाकिस्तान के आलराउंडर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी. आरसी शार्ट का अनुबंध रद्द कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों को हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सत्र में खेलना था जिसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज का कॉउंटी टीम यार्कशायर के साथ अनुबंध आपसी सहमति से समाप्त हो गया था। अश्विन को 2020 काउंटी चैंपियनशिप सत्र में आठ मैच खेलने थे जबकि पूरन को टी-20 ब्लास्ट में उतरना था और महराज को पहले दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने थे। नाथन लियोन, बीजे वाटलिंग, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर और मैट हेनरी के अनुबंध भी रद्द किये जा