दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड बाकी बची परीक्षाओं की तिथियां एक- दो दिन में घोषित हो जाएंगी। इसकी घोषणा पांच मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी ट्रिपलआईटी की फीस नहीं बढ़ेगी।
डॉ निशंक ने आज एक वेबिनार में छात्रों के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दंगे के कारण जो छात्र बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे, वे फिर से परीक्षा देंगे और उनके लिए 10 दिन पूर्व सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि  जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओें को जांचने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए देश के इंजीनियरिंग  कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 18 जुलाई से होगी जबकि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
उन्होंने बताया कि  जेईई की मुख्य परीक्षा 18  से 23 जुलाई के बीच  होगी जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। जेईई एडवांस और यूजीसी नेट परीक्षा की घोषणा बाद में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से कॉलेजों में सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और  अगस्त से नया सत्र आरंभ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here