Subscribe for notification
Categories: राज्य

लॉकडाउन में देवदूत की तरह नजर आये आरएसएस के स्वयंसेवक

संवाददाताः  नरेन्द्र कुमार वर्मा

दिल्लीः देश व्यापी लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी जन-जीवन ठप्प है। ऐसे वक्त में बहुत से लोगों को मदद की जरूरत है। किसी को दवाई की जरूरत है तो किसी को राशन और भोजन की। किसी बीमार को अस्पताल ले जाना चाहता है। इस वक्त में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समुचित मदद नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस को भी जगह-जगह लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखने की अपील करनी पड़ रही है। ऐसे में एकबार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

पुलिस की सहायता के लिए आरएसएस ने बड़ी पहल की है। दिल्ली के कई थाना क्षेत्रों में संघ ने अपने कार्यकर्ताओं की सूची पुलिस अधिकारियों को मुहैया कराई है ताकि जरूरत पड़ने पर स्वयंसेवक के तौर पर पुलिस उनकी सहायता ले सके। तिलक नगर थाने में एसएचओ सुनील कुमार को संघ के कार्यकर्ता संजीव भाटिया ने 40 कार्यकर्ताओं के नाम सौंपे हैं,  ताकि पुलिस अपनी सुविधा के हिसाब से उन्हें सहयोग के लिए बुला सके। एसएचओ ने बाताया कि उन्हें सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन कराने में दिक्कत आ रही है। उसके बाद केशोपुरम सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए संघ के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने सामाजिक दूरी के हिसाब से ग्राहकों और व्यापारियों को जागरुक करना शुरू किया। तिलक नगर के एसएचओ का कहना हैं कि संघ का यह प्रयास बहुत सराहनीय है।  उनके सहयोग के इलाके में 20 स्वयंसेवक नियमित तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं और भी कई स्थानों पर संघ के स्वयंसेवक पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। संघ का कहना हैं कि उनके स्वयंसेवक दो पालियों में सब्जी मंडी और दूसरे स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाएं रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ संघ के एक अन्य अनुषांगिक संगठन सक्षम (क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) ने किया 68 यूनिट ब्लड डोनेट किया। लॉकडाउन के चलते दिल्ली के कई अस्पतालों में खून की भारी कमी हो गई थी,  जिसके चलते ब्लड कैंसर, अनीमिया, एप्लास्टिक अनीमिया और थैलीसीमिया के मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही थी। अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने के लिए सक्षम ने पूर्वी दिल्ली के बड़े अस्पताल गुरु तेग बहादुर (जीटीबी ) के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  पूर्वी दिल्ली के खुरेजी स्थित विवेकानंद आश्रम में आयोजित इस रक्त दान शिविर में 68 यूनिट ब्लड एकत्र कर अस्पताल को सौंपा गया। इससे पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान सक्षम गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल )अस्पताल को 40 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुका है। संगठन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह अस्पतालों के लिये रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहेगा। लॉक-डॉउन के वक्त दिल्ली के कई क्षेत्रों में संघ के स्वयं सेवकों ने लोगों की मदद करके नए प्रतिमान स्थापित किए है। स्वयं सेवकों ने राजधानी के कोने-कोने में रहने वाले लोगों और दूर-दराज के क्षेत्रों में बसी बस्तियों के बीच जाकर लोगों की मदद कर उदारहण पेश किया है।

admin

Recent Posts

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

1 day ago

गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, एक बार देख लीजिए ये तस्वीरें

दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…

1 day ago

Tesla Cybertruck Video: शानदार साइबरट्रक का काफिला देख दिल खुश हो जाएगी, एलन मस्क ने एक्स पर शेयर किया अपनी फेवरेट कार का वीडियो

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…

1 day ago

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मियों को निकालने का किया ऐलान, कई लोगों को छुट्टी पर भेजा

वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…

1 day ago

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

2 days ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

2 days ago