दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने के उपायों पर 27 अप्रैल को तीसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और इस जानलेवा विषाणु से निपटने को लेकर भविष्य की रणनीति तय करेंगे। बैठक में देशव्यापीर लॉकडाउन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। मोदी इससे पहले भी दो अप्रैल और 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर चुके हैं।
आपको बता दें कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू है।