दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने 15 अप्रैल को विश्व की 20 आर्थिक शक्तियों के समूह जी 20 वित्त मंत्रियाें के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में भाग लिया और देश में काेरोना वायरस से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों पर चर्चा की।
सीतारमण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जी 20 की कार्य योजना ने काेरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए सम्मलित प्रयास करने की नींव डालने का काम किया है। उन्होंने देश में कोरोना के संक्रमण से निटपने के उपायों के साथ ही रिजर्व बैंक द्वारा किये गये मौद्रिक उपायों से भी जी 20 वित्त मंत्रियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश के सबसे कमजोर वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है।