दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और वैश्विक स्तर पर डॉलर के मुकाबले अन्य देशों की मुद्राओं के कमजोर पड़ने से 21 अप्रैल को रुपया 30 पैसे टूटकर अब तक के रिकार्ड निचले स्तर 76.83 रुपए प्रति डॉलर पर लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 76.53 रुपया प्रति डॉलर पर रहा था।
21 अप्रैल को रुपया 26 पैसे लुढ़कर 76.79 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यह 76.84 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक पहुंच गया। इस दौरान यह 76.62 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक मजबूत हुआ। अंत में यह 76.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।