सवांददाता:आशीष कुमार

आरा : एक तरफ नगर निकाय क्षेत्रो में चौक चौराहों पर ठंड से बचने के लिये अलाव की ब्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में अलाव की ब्यवस्था नही होने से ठंड से मरने पर मजबूर है मजदूर ।
आपको बता दे नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला में शनिवार को एक मजदूर की मौत हुई थी वही रविवार को भी बड़हरा के नाथमलपुर में ठंड की वजह से एक मजदूर की मौत हो गयी ।
आपको बता दे रविवार के दिन अपने खेत मे पटवन कर रहे विष्णु राम मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर गेंहू की पटवन कर रहा था तभी शीतलहरी का शिकार हो गया ।रविवार की रात्रि में जब परिजनों ने अपने विष्णु अपने घर नही लौटे तो परेशान घरवाले उसे ढूढने लगे ।जब खोजते खोजते खेत की तरफ गए तो जमीन पर पड़े विष्णु राम को देख हैरत में पड़ गए ।
आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने विष्णु राम को मृत घोषित कर दिया ।
सनद रहे इस साल की ठंड 50 सालो के बाद महसूस हो रहा है । जिला प्रशासन को शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी चौक चौराहा तथा गाँव मे अलाव का ब्यवस्था करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here