सवांददाता: आशीष कुमार

आरा

ठंड के प्रकोप से निराश्रितों व असहायों को बचाने की दिशा में लोग आने लगे हैं। गरीबों में कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्र के आरा नगर निगम के पूर्व उप मेयर मालती देवी एवँ मुन्नू सिंह ने वार्ड संख्या 6 के जनता को कंबल वितरण का आयोजन किया। करीबन दो सौ गरीब, विधवा, वृद्ध व विकलांगों में कंबल वितरित किया गया। हाथ में कंबल मिलते ही जरुरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रहा था।कंबल वितरण के दौरान कई ऐसे भी चेहरे थे जो अलग अलग वार्ड से भी आये थे । इस दौरान पूर्व उप मेयर ने कहा कि पड़ रही कड़ाके की ठंड में हम लाख जतन के बावजूद शीत की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में फटे पुराने कपड़ों में लिपटे गरीबों का ठंड भरी रात कैसे गुजरती होगी। यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
गरीबों व असहायों की सहायता से मन को बहुत सुकून मिलता है। इस पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आने की जरुरत है
सनद रहे ये वही मालती देबी है जिनके वार्ड से कोई भी शख्शियत इनके विरोध में नही खड़े होते ।समाज के प्रति अपनी झुकाव तथा परस्पर प्रेम के कारण इस क्षेत्र की जनता इन्हें निर्विरोध जीत हासिल कराती है । ठंड तो ठंड गर्मी के अवसर पर भी मालती देवी कई स्थलों चौक चौराहों पर पेय जल की सुविधा प्रदान कराती है ,इन्ही के कर कमलों द्वारा माँ अरण्य देवी के प्रांगण में वोल्टास कंपनी का वाटर कूलर लगाया गया है जिसकी कीमत नही आंकी जा सकती । गरीब असहाय की मसीहा तो है ही इन्ही के कदम से कदम मिलाकर इनके सुपुत्र मुन्नू सिंह भी समाज का सेवा करते आ रहे है । पूरे 45 वार्ड में अगर देखा। जाय तो सिर्फ वार्ड संख्या 6 ही है जिनमे चुनावी माहौल नही देखा जाता बल्कि खुसी खुसी इन्हें इस वार्ड का ताज पहना दिया जाता है । कई घरों का चूल्हा आज भी इन्ही के बदौलत जलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here