दिल्लीः पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 30 दिसंबर को यहां देश में वन की स्थिति रिपोर्ट, 2019 जारी की, जिसके अनुसार देश का वन एवं वृक्षाच्छादित क्षेत्र दो साल में 5,188 वर्ग किलोमीटर यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 8,07,276 वर्ग किलोमीटर पर हो गया है।
भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा तैयार इस द्विवार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो साल में घोषित वन क्षेत्र में जंगल 330 वर्ग किलोमीटर घटे हैं जबकि इसके बाहर 4,306 वर्ग किलोमीटर बढ़े हैं। जंगलों का कुल क्षेत्र 7,12,249 वर्ग किलोमीटर यानि देश के भू क्षेत्र का 21.67 प्रतिशत है। वृक्षाच्छादित क्षेत्र 95,027 वर्ग किलोमीटर यानि कुल भू क्षेत्र का 2.89 प्रतिशत है।
वन एवं वृक्षाच्छादित क्षेत्रफल 2017 की रिपोर्ट में 8,02,088 वर्ग किलोमीटर था जो अब 5,188 वर्ग किलोमीटर बढ़कर 8,07,276 वर्ग किलोमीटर हो गया है। यह देश के कुल भू क्षेत्र का 24.56 प्रतिश्त है।
जावड़ेकर ने कहा कि दुनिया के कुल भू क्षेत्र का मात्र 2.4 प्रतिशत भारत में है जबकि दुनिया की 17 प्रतिशत जनसंख्या और 18 प्रतिशत पशुधन हमारे देश में है। आबादी और पशुधन के दबाव के बावजूद भारत उन चंद देशों में है जहाँ जंगल बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लगातार दूसरा सर्वेक्षण है जिसमें जंगल बढ़ने की बात सामने आयी है। चार साल में देश में वन एवं वृक्षाच्छादित क्षेत्र 13 हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here