रायपुरः छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही तीस दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पंचायत चुनावों के लिए छह जनवरी तक नामाकंन होगा। सात जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 जिला पंचायतों के 400 जिला पंचायत सदस्यों,146 जनपद पंचायतों के 2979 जनपद सदस्यों,11664 सरपंचों तथा 160725 पंचों को चुनाव के लिए ने के लिए तीन चरणों में मतदान होगा और पंचायत चुनाव एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  पहले चरण में 28 जनवरी को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में मतदान 31 जनवरी को वोटिंग होगी। वहीं तीसरे चरण का मतदान तीन फरवरी को होगा। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सुबह पौने सात बजे से शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पायेंगे। बाकी जगहों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक मतदाता वोट डाल पायेंगे। पहले चरण के नतीजों की घोषणा तीस जनवरी को, जबकि दूसरे चरण के नतीजों की घोषणा दो फरवरी को और तीसरे चरण के परिणामों की घोषणा पांच फरवरी को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here