हिन्दू पंचांग 

दिनांक 30 दिसम्बर 2019
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2076
शक संवत – 1941
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – धनिष्ठा रात्रि 10:48 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग – वज्र रात्रि 08:33 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल – सुबह 08:31 से सुबह 09:50 तक
सूर्योदय – 07:16
सूर्यास्त – 18:05
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

नौकरी मिलने में समस्या

जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें …हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते – करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठ के ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!

शरीर मजबूत बनाने

सर्दियों में रात को चना भिगाके रखना ..थोड़े १० दाने मूंगफली के भिगाके रखना सुबह चबा-चबा के खाना ..चने की दाल अथवा चना अथवा मूंग इस तरह से खाना | तबियत अच्छी रखना |

पान मसाला सिगरेट से मुक्ति पाने

पान मसाले छोड़ने हो तो १०० ग्राम सौंफ , १० ग्राम अजवाईन , २ नींबू का रस और थोड़ा कालीमिर्च को चूल्हे पर सेक कर डब्बे में भरकर रखो ..जब जरुरत पड़े पान मसाला या सिगरेट की तब मुंह में रख दो..इससे पाचन भी बढ़िया होगा..वो पान मसाला तो कैन्सर करता है, अकाल मृत्यु लाता है,धातु दुर्बल करता है ..उससे बच सकोगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here