दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। 30 जनवरी को सुबह में घने कोहर ने दिल्ली सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में कोहरे के कारण सड़क, रेल तथा हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ा। उत्तर रेलवे के मुताबिक कोहरे की वजह से 30 रेलगाड़ियों के परिचलान पर असर पड़ा।
उधर, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, हालांकि कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है। दिल्ली में दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। 30 दिसंबर को सुबह में यहां के सफदरजंग में न्यनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, तो पालम में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में कश्मीर के विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते के कारण 50 लोगों की मौत हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here