दिनांक 29 दिसम्बर 2019
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2076
शक संवत – 1941
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया सुबह 12:16 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – श्रवण रात्रि 08:31 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
योग – हर्षण रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – शाम 04:27 से शाम 05:47 तक
सूर्योदय – 07:16
सूर्यास्त – 18:05
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण
विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
क्लेश कम करने के लिए
पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गौ-झरण ड़ाल दें तो घर में क्लेश कम होता है और शान्ति बढ़ती है..
कोमा से बाहर आने के लिए
२० बूँद तुलसी के रस में १ चुटकी सैंधा नमक , मरीज के नाक में डाल दें और `एं एं` जपते हुए तिल के तेल से सर की मालिश करें और पैरों के तलवों पर भी तिल या सरसों के तेल की मालिश करें ।
मरीज को AC me न रखें और फलों का रस (Fruit Juice) न दे… जरुरत पड़े तो मूंग का पानी दे.
पढ़ते समय नींद
जिन बच्चों को पढ़ते समय नींद आती हो या आलस्य आता हो तो उन के कमरे में हरे रंग के परदे लगाना चाहिए।
स्वस्थ्य की युक्तियां
रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|
रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|
धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |
लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|
सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|
उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…