दिनांक 29 दिसम्बर 2019
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2076
शक संवत – 1941
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया सुबह 12:16 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – श्रवण रात्रि 08:31 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
योग – हर्षण रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – शाम 04:27 से शाम 05:47 तक
सूर्योदय – 07:16
सूर्यास्त – 18:05
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

व्रत पर्व विवरण

विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

 क्लेश कम करने के लिए

पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गौ-झरण ड़ाल दें तो घर में क्लेश कम होता है और शान्ति बढ़ती है..

कोमा से बाहर आने के लिए

२० बूँद तुलसी के रस में १ चुटकी सैंधा नमक , मरीज के नाक में डाल दें और `एं एं` जपते हुए तिल के तेल से सर की मालिश करें और पैरों के तलवों पर भी तिल या सरसों के तेल की मालिश करें ।

मरीज को AC me न रखें और फलों का रस (Fruit Juice) न दे… जरुरत पड़े तो मूंग का पानी दे.

 

पढ़ते समय नींद

जिन बच्चों को पढ़ते समय नींद आती हो या आलस्य आता हो तो उन के कमरे में हरे रंग के परदे लगाना चाहिए।

स्वस्थ्य की युक्तियां

रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|
रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|
धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |
लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|
सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|
उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here