दिल्लीः छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरी कॉम और उनकी प्रबल प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन 28 दिसंबर को आमने-साने होंगी। टोक्यो ओलम्पिक के लिए 51 किलोग्राम भार वर्ग में दोनों के बीच 28 दिसंबर को यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में महामुकाबला होगा।
मैरी कॉम 27 दिसंबर को रितु ग्रेवाल और निखत जरीन ज्योति गुलिया को हराकर दो-दिवसीय ट्रायल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं।
आपको बता दें कि जरीन अक्टूबर से ही चयन नीति सवाल उठाते हुए मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की मांग कर रही थीं। वहीं, मैरी कॉम ने कहा था कि वह चयन नीति का पालन करेंगी। इस मुकाबले के विजेता को ओलंपिक के क्वालीफायर मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।
अन्य मुकाबलों में विश्व युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साक्षी चौधरी ने एशियन खेलों में रजत पदक विजेता मनीषा मौन को 57 किलोग्राभ भार वर्ग में हराया। वहीं, पूर्व नेशनल चैम्पियन सिमरनजीत कौर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में पवित्रा को हराया। ओलिंपिक क्वालीफायर के मुकाबले अगले साल फरवरी में चीन में खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here