छह बार की विश्व विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का ओलम्पिक का क्वालीफायर मुकाबला खेलने का रास्त साफ हो गया है। मैरीकॉम ने 28 दिसंबर को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन को नौ-एक के बड़े अंतर से हराकर फरवरी में चीन में होने वाले क्वालिफायर मुकाबले के लिए टिकट हासिल किया।
28 दिसंबर को ओलंपिक क्वालिफायर के लिये महिलाओं के पांच वजन वर्गों के ट्रायल हुये, लेकिन सभी की निगाहे 51 किलो ग्राम वर्ग में मणिपुर की मैरीकॉम और तेलंगाना की निखत के बीच होने वाली टक्कर पर थी। इस ट्रॉयल को कवर करने के लिये भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। साथ ही तेलंगाना के कई अधिकारी और उनके पिता जमील अहमद भी इस मुकाबले को देखने के लिए मौजूद थे।
मुकाबला समाप्त होने के बाद मैरी ने निखत से हाथ नहीं मिलाया और गुस्से में रिंग से बाहर निकल गयीं। दूसरी ओर अपनी हार से निखत रो पड़ीं और उनके पिता जमील अहमद रिंग से बाहर निकलती मैरी पर बरस पड़े। माहौल अचानक गरम हो गया और हंगामा खड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here