मुंबई, सवांददाता: रजनी सिंह

बॉलीवुड में माचो मैन के नाम से प्रसिद्ध ऋतिक रौशन का कहना है कि वह अपनी फिल्मों का चयन कहानी के आधार पर करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्क्रिप्ट में इंटेलिजेंस ढूंढता हूं। फिल्मों में एक आम दृष्टि होना जरूरी है। कोई भी कहानी सिर्फ बहादुरी पर नहीं बनाई जा सकती, लेकिन आजकल की एक्शन फिल्में सिर्फ इसी सीमा तक सीमट कर रह गयीं है कि फिल्म में हीरो ने विलेन को हराया। यह काफी नहीं। मुझे दो हीरो वाली फिल्मों को करने में भी दिक्कत नहीं है, लेकिन कहानी अच्छी होनी चाहिए। कारों का ब्लास्ट होना या फिल्म में मारपीट होना, मेरे लिए ये एक्शन नहीं है, ब्लकि फिल्म में दिलचस्प कहानी होनी चाहिए। ऋतिक के लिए 2019 बहुत खास रहा। इस साल उनकी सुपर 30 और ‘वॅार’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई।
ऋतिक ने अपने प्रोड्यूसर बनने के सवाल पर कहा कि कि हां मेरा प्रोडक्शन हाउस इस समय एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में है। मेरी टीम इन दिनों कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रही है। मुझे नहीं पता इन फिल्मों में मैं काम करूंगा या नहीं, या शायद एक छोटा सा रोल करू, लेकिन मैं चाहता हूं कि जो भी फिल्म बनाई जाए उसके कंटेंट में जान हो और वह लोगों को प्रभावित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here