Subscribe for notification

यूपी में हिंसा की आशंका के बीच 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर 26 दिसंबर को देर रात लखनऊ सहित राज्य के 21 जिलों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई तथा राज्य में जुमे की नमाज और हिंसा की संभावना पर पूरे राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ा सुरक्षा घेरा बना दिया गया है । धारा 144 लगी हुई है। राज्य में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।
प्रशासन ने राजधानी लखनऊ ,मेरठ,सहारनपुर, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बिजनौर,बरेली फीरोजाबाद समेत 21 जिलों में इंटरनेट सेवा 26 दिसंबर की रात से ही बंद कर दी है ।
उधर, राज्य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को छूट दे रखी है कि यदि सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि सभी जिलों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है और लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है । संवेदनशील इलाकों में गश्त की जा रही है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मौलानाओं, मौलवियों और मुस्लिम संगठनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई है । लोगों को आगाह किया गया है कि वे किसी के बहकावे में नहीं आयें और हिंसा से दूर रहें । पुलिस का पूरा प्रयास है कि किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई न हो लेकिन हिंसा में शामिल लोगों को कसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा ।
पुलिस के अनुसार राज्य में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5558 लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई है । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 93 प्राथमिकी दर्ज कर 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । ट्विटर से 9372 पोस्ट हटाये गये हैं और सोशल साइट फेसबुक से 9856 पोस्ट को डिलीट किया गया है । इसके अलावा यू टयूब से 181 पोस्ट हटाये गये हैं ।
राज्य में हिंसक प्रदर्शनों के 288 पुलिस वाले घायल हुये हैं जिनमें 61 को गोली लगी है ।

admin

Recent Posts

खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोपी विकास ने बताया जान को खतरा, अदालत से लगाई पेशी से छूट देने की गुजारिश

दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…

20 hours ago

शोध पर लालफीताशाही भारी, आजकल सारा उद्देश्य पेट भरने का, चार प्रतिशत जनसंख्या वालों को 80 प्रतिशत संसाधन चाहिएः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि  आज कर…

3 days ago

PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मना किया

स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…

3 days ago

अब छात्र दो साल में ही पूरा कर सकेंगे ग्रेजुएशन, UGC अगले साल तक ला सकता है नई पॉलिसी; कमजोर विद्यार्थी 05 साल तक बढ़ा सकेंगे कोर्स ड्यूरेशन

दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…

3 days ago

अहिल्याबाई होलकर ने नष्ट हो चुके राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव को स्थापित करने का काम कियाः कृष्ण गोपाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…

3 days ago