Subscribe for notification

भाई को भाई से लड़ाने से नहीं होगा देश का भलाः राहुल

रायपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिष्टर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा है कि भाई को भाई से लड़ाने से कभी देश का भला नहीं होगा।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर बिना नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बगैर सभी धर्म,जाति,आदिवासी.दलित,पिछड़े के साथ के देश और अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होने कहा कि हर व्यवस्था को मजबूत करने में गरीब,किसान,मजदूर मिलकर योगदान करते हैं। महज 10 से 15 औद्योगिक परिवारों को सब कुछ देकर आप हिन्दुस्तान को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।
उन्होने कहा कि देश के हालात आज क्या है,सभी को पता है। किसान परेशान है,बेरोजगारी चरम पर है और अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तोड़ने से कुछ नहीं बनाया जा सकता है।अनेकता से ही एकता बनती है। अनेकता में एकता हमारे देश की खूबी है और इसी के साथ आगे बढ़ना है। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव को सार्थक प्रयास बताते हुए इससे आदिवासियों के इतिहास एवं संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में आदिवासियों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्हेम खुशी है कि राज्य कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों की आवाज सुनाई पड़ रही है। राज्य सरकार ने आदिवासियों के हित में तेदूपत्ता बोनस और जमीन वापसी जैसे कई अहम कदम उठाए है। उन्होने राज्य के आदिवासी अंचल में नक्सल हिंसा में आई कमी पर भी सन्तोष जताया।
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जहां सीएए तथा एनपीआर जैसे कदमों से देश को जलाने का काम कर रही है, वहीं उनकी सरकार आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजन कर विविधता में एकता को मजबूत करने का काम कर रही है। उऩ्होने राज्य के नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल दंतेवाड़ा जिले में 60 प्रतिशत आबादी के गरीबी रेखा से नीचे होने का उल्लेख करते हुए अगले चार सालों में इसे राष्ट्रीय औसत 22 प्रतिशत से कम पर पहुंचाने का संकल्प लिया।
इससे राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ दीप प्रज्जवलित कर आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया।इस मौके पर राहुल ने कांग्रेस नेताओं के साथ ढोल बजाते हुए नृत्य भी किया। इस महोत्सव में छह देशों तथा 25 राज्यों के लोक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

admin

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

36 minutes ago

ठाणे में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी, पुलिस ने किया दावा, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…

1 hour ago

विधानसभा चुनाव में तय देक हमले का झूठा नाटक कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…

8 hours ago

संदेह पैदा करता है सिसोदिया को चुनावी हलफनामा, कर्ज मिलने का बतायें स्रोतः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…

9 hours ago

दिल्ली में 62 सीटों पर आप से, आठ सीटों पर कांग्रेस से होंगी बीजेपी की टक्कर: बीजेपी नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…

10 hours ago

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

1 day ago