पटना—-सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के यात्रा के तहत आज भोजपुर जिला के गड़हनी प्रखंड स्थित इजरी पंचायत के भेड़री गांव में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे । सूबे के मुखिया अपने महत्वकाँक्षी योजना के तहत बिहार के हर जिले में जल जीवन हरियाली का जायजा ले रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भेड़री गांव में लगे पॉली हाउस के अंदर जरबेरा फूल की संरक्षित खेती को देखा ।उसके बाद मुख्यमंत्री क्रॉप विधि से लगाए बगीचों का जायजा लिया जिसमे तरह तरह के फलों की खेती की गई है,और इस गांव में 5 जीर्णोद्धार किए तालाबों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन को ले जिला प्रशासन आज अहले सुबह से ही कमर कसकर तैयार दिखी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारी की गई थी ।भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती और जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला प्रशासन की चुस्ती का सबूत पेश कर रही थी।इस कार्यक्रम में जिला कृषि विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें वर्मी कंपोस्ट और कई तरह के खेती के गुरों को भी बताया गया।परिवहन विभाग के द्वारा लगाए गये स्टाल पर लोगों को सड़क सुरक्छा के नियमों से अवगत करवाया गया। पोली हाउस में जरबेरा की खेती करने वाली 45 वर्षीय महिला कृषक कांति किरण ने बताया कि बेंगलुरु में रहने के दौरान उनको यह बातें हमेशा सताती रहती थी कि इन दुर्लभ फूलों की खेती बिहार में क्यों नहीं हो सकती है। और उन्होंने एक प्लान के तहत भोजपुर जिले के भेड़री गांव में पट्टे पर खेती के लिए 17 एकड़ जमीन लिया और वहां पर पॉलीहाउस लगाकर जरबेरा फूलों की खेती करने लगी ।आज कांति किरण का फूल पटना के व्यापारी ₹5 प्रति फूल के दर से खरीदते हैं और उनका सपना आज सोना उगल रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह के खेती की जैसे है जानकारी मिली तो वो इस खेती को देखने भोजपुर जिला पहुंच गए।लेकिन सबसे अहम बात ये रही कि इस कार्यक्रम को कवरेज करने को लेकर मीडिया को दूर रखा गया ,इस बाबत प्रभारी मंत्री बिनोद कुमार ने जिला प्रशासन पर मीडिया के प्रति अवहेलना को लेकर नाराजगी जताई साथ ही जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण पूछने की बात कही ।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…