दिल्लीः साल का आखिरी और 2019 का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।
सूर्य ग्रहण का नजारा बेहद खूबसूरत होगा, लेकिन नासा ने चेतावनी जारी की है कि सूर्य ग्रहण नजारा जितना सुंदर होगा, उतना ही खतरनाक भी होगा, इसलिए सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें। यही नहीं इसको देखने के समय विशेष सावधानी बरतें।
सूर्य ग्रहण के दौरान आपके पास चश्मा होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफ लेना चाहते हैं तो आपके पास सोलर फिल्टर्स होने चाहिए। दरअसल सूर्य ग्रहण के दौरान इससे खास तरह की किरणें निकलती हैं जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
सूर्य ग्रहण आठ बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और दस बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here