Subscribe for notification

नागरिकता कानून का विरोध समझ से परे…

नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 राष्ट्रपति के 12 दिसंबर को हस्ताक्षर करने के बाद देश में लागू हो चुका है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद उन गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया जो 31 दिसंबर 2014 तक शरणार्थियों के तौर पर भारत आए हैं। नए नागरिकता संशोधन अधिनियम के अंर्तगत पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से आए सिख, पारसी, जैन,बौद्ध,ईसाई और हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिलेगी जो धार्मिक पड़ताड़ना और सामाजिक भेदभाव का शिकार होने के बाद भारत आए हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार ने चुनाव के दौरान इस बात की घोषणा की थी कि भारत के तीन मुस्लिम पड़ोसी देशों में उत्पीड़न का शिकार हुए हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय को भारत की नागरिकता देने का काम किया जाएगा। इन तीनों ही देशों में गैर मुस्लिम बीते सात दशक से बेहद नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इन देशों में गैर मुस्लिमों के साथ होने वाली अनेक घटनाएं अंतराराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रही है। तीनों ही मुल्कों में रहने वाले गैर मुस्लिमों के लिये भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जो उन्हें जीने का अधिकार दे सकता हैं। भारत में नए नागरिकता कानून के लागू होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसे संविधान के खिलाफ बता कर देश में एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। विपक्ष ने इस कानून को देश के मुस्लिमों के खिलाफ बता कर देशभर के मुस्लिमों को सड़क पर धकेल दिया है। विपक्ष का कहना है कि नया नागरिकता कानून मुस्लिमों के साथ ही देश के पूर्वोत्तर के राज्यों के भी खिलाफ हैं। जबकि नए कानून में साफ कहा गया है कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों को संविधान की छठी अनुसूचि के तहत जो संवैधानिक गारंटी प्रदान की गई हैं उस पर कोई आंच नहीं आएगी। दरअसल देश के किसी भी कानून के बारे आम जनता को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती। मीडिया अथवा दूसरे माध्यमों से लोगों को जो अधकचरी जानकारी मिलती है उसी के आधार पर आम जनता अपनी राय बना लेती है। नागरिकता कानून के बारे में भी यही बात सामने आईं। देश के विपक्ष ने जैसे ही इस कानून को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से जोड़ कर मुस्लिमों को बरगलाया है और देश में आग लगाने का काम किया है। एनआरसी का काम अभी केवल असम में चल रहा है जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां लागू किया जा रहा है। दरअसल बीते पांच दशकों से असम सहित देश के कई हिस्सों में अवैध रूप से बंगलादेश और म्यांमार से आने वाले मुस्लिम घुसपैठियों ने डेरा जमा रखा है। इन अवैध घुसपैठियों की वजह से असम की सामाजिक और संस्कृति के लिये बड़ा खतरा पैदा हो गया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अवैध नागरिकों की पहचान के लिये सारे देश में एनआरसी लागू करने की घोषणा की है। मगर फिलहाल देश में न तो एनआरसी का मसौदा तैयार हुआ है और न ही इसकी कोई गाइड लाइन बनी है। लिहाजा सीएए से एनआरसी को जोड़ना न तो न्याय संगत है और न ही इसे लेकर देश के मुस्लिम समुदाय की किसी भी तरह की आशंका उचित है। एक छोटे से उदारहण से इस बात को अच्छी तरह समझा जा सकता है कि जब देश में मनमोहन सिंह सरकार ने सभी नागरिकों के लिये आधार कार्ड अनिवार्य किया तो मुस्लिम समुदाय के किसी भी व्यक्ति को रत्ती भर भी परेशानी नहीं हुई। ऐसे में एनआरसी को लेकर देश के मुस्लिमों की किसी भी तरह की आशंका निराधार है। नया नागरिकता कानून भी किसी भी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता पर कोई सवाल खड़ा नहीं करता, फिर बिना वजह इसे लेकर देश का माहौल क्यों खराब किया जा रहा है। यह बात समझ से परे हैं।
लेखकः नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago