प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को नयी दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इस योजना से सात राज्यों के 8350 से अधिक ग्राम पंचायतों को लाभ पहुंचेगा। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी तथा इन राज्यों के 78 जिलों में 8,350 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में यह योजना लागू होगी वहां भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और खामियाजा वहां के लोगों को उठाना पड़ता है। लोगों को इन दिक्कतों से मुक्ति मिले, जल स्तर में सुधार हो इसके लिए हमें जागरूकता अभियान चलाने होंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना से अटल जी का सपना पूरा हुआ। पानी का विषय अटल जी के दिल के काफी करीब था और संकट सबके लिए चिंता का विषय है।