उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए आवश्यक जड़ी-बूटियों की खेती के माध्यम से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जा सकता है।
उन्होंने यह बातें 23 दिसंबर की शाम यहां राज्य आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने इस विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी तथा पंचकर्म जैसे विभागों को शामिल करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं और किसानों को आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए आवश्यक जड़ी-बूटियों की खेती के माध्यम से बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के खुद की आय स्रोतों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि इसे संचालित करने में आर्थिक अड़चन न आए। उन्होंने इस विश्वविद्यालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए ठहरने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय को इस ढंग से विकसित किया जाए कि यहां इलाज के लिए देश और दुनिया से लोग आयें। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अत्यन्त प्रभावी होती है। इसमें यदि योग और नैचुरोपैथी को भी जोड़ दिया जाए, तो मरीजों को बहुत लाभ मिल सकता है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये।
योगी ने कहा कि प्रस्तावित राज्य आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यकतानुसार मल्टीस्टोरी भवनों के निर्माण पर विचार किया जाए और इसका निर्माण तीन चरणों में किया जाए। सबसे पहले प्रशासनिक भवन की स्थापना की जाए और प्रत्येक ब्लॉक में बेसमेण्ट में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अच्छी खान-पान व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर राज्य के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, प्रमुख सचिव आयुष प्रशान्त त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…