कराचीः पाकिस्तान ने शान मसूद और आबिद अली के शतकों के बदौलत यहां श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई 278 रन की ओपनिंग साझेदारी से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के तीनसरे दिन 21 दिसंबर को दो विकेट पर 395 रन बना लिये थे।
इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 191 रन बनाये थे जबकि श्रीलंका ने 271 रन बनाकर 80 रनों की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान
मसूद ने दूसरी पारी में 198 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 135 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं अली ने 281 गेंदों पर 174 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 21 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने 68.3 ओवर में 278 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह पाकिस्तान के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
मसूद ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर और दूसरा टेस्ट शतक बनाने के साथ 19 टेस्टों में एक हजार रन भी पूरे कर लिये। वहीं 32 वर्षीय अली ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया। अली ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाया था। उन्होंने पिछले मैच में 109 रन बनाये थे। दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली 57 और बाबर आजम 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…