दिल्लीः सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है।
विदेश मंत्रालय ने 20 दिसंबर को कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है और महातिर को हमारे आंतरिक मामलों में टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए। इस मामले में उनकी टिप्पणी तथ्यात्मक रूप से गलत है तथा हम उनसे अपील करते हैं कि वह भारत के आंतरिक घटनाक्रम पर विशेषकर तथ्यों को सही रूप से समझे बिना टिप्पणी न करें।
आपको बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर ने कहा था कि सीएए के कारण लोग (भारत में) मर रहे हैं। ऐसा करने की आवश्यकता क्यों है, जबकि 70 वर्षों से वे सभी नागरिक के रूप में किसी समस्या से परे रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here