दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो की सेवाएं सामान्य हो गयी हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 21 दिसंबर को यह जानकारी दी।
निगम ने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा के साथ सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये गए हैं और सभी स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों मद्देनजर सुरक्षा कारणों से मेट्रो ने 20 दिसंबर को सुबह में जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों को तथा दोपहर के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था।