देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय कार अल्टो के पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए इसका नया मॉडल वीएक्सआई + बाजार में उतारा है , जिसकी दिल्ली में शोरुम कीमत 380209 रुपए है ।

कंपनी ने 19 दिसंबर के कहा कि अल्टो वीएक्सआई + 17.8 सेंटीमीटर टंचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टप्ले स्टूडियो से सुज्जित है। कार में सुरक्षा के उद्देश्य से एबीएस और ईबीडी के डुआल फ्रंट एयरबैग्स लगाये गये हैं । इकसे अलावा डिजाइन को बेहतर बनाने के साथ ही डुआल टोन इंटीरियर्स, अधिक ईंधन वाला टैंक लगाया गया है इस पहले के मुकाबले अधिक स्टाईलिश भी बनाया गया है।
कंपनी के विपणन एवं बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने नयी अल्टो के बारे में कहा कि हमारी हमेशा पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद और आधुनिक सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने की कोशिश रही है। अल्टो के 38 लाख उपभोक्ताओं ने समय-समय पर इसके अपग्रेडेशन को सराहा है।
अल्टो वीएक्सआई + का इंजन बीएस 6 मानको के अनुरुप है और यह एक लीटर ईंधन में 22.05 किलोमीटर तक माइलेज देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here