लेबनान में पूर्व शिक्षा मंत्री हसम दियाब देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने फिछले सोमवार को नए प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए सांसदों के साथ होने वाली बातचीत को आज तक के लिए स्थगित कर दिया था। सांसदों के साथ पहले दौर की बातचीत सात दिसंबर को होनी थी लेकिन व्यापारी समीर खातीब के प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के कारण बातचीत नहीं हो पायी थी।
बताया जा रहा है कि कई सांसदों ने नये प्रधानमंत्री के लिए दियाब के नाम पर सहमति जतायी है।  पूर्व शिक्षा मंत्री को ईसाई पार्टी ऑफ फ्री पेट्रोटिक मूवमेंट और मरादा मुवमेंट सहित शिया पार्टी ऑफ हिजुल्लाह और अमाल मूवमेंट का समर्थन हासिल है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा इंटरनेट फोन कॉल पर कर लगाने की घोषणा के बाद से गत 17 अक्टूबर से लेबनान में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस के बीच प्रधानमंत्री साद हरिरी और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन प्रदर्शनकारी आर्थिक सुधार की मांग को लेकर अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here