हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध उपकप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के धमाकेदार शतकों की बदौलत भारत ने विशाखापट्टन में खेल जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने करो या मरो के मुकाबले में पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के (159) और लोकेश राहुल के (102) रन के सहारे दूसरे वनडे में 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
तीन मैचों की सीरीज़ में वेस्टइंडीज पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है, लेकिन आज टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता देने का उसका फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिये 37 ओवर में 227 रन की बड़ी साझेदारी की।
रोहित ने 17 138 गेंदों पर 159 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और पांच छक्के लगाये । यह रोहित का 28वां वनडे शतक है। वहीं राहुल ने आज वनडे करियर का अपना तीसरा शतक बनाया। उन्होंने 104 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये। भारतीय कप्तान विराट कोहली आश्चर्यजनक रूप से खाता खोले बिना आउट हुई।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्के के जरिये 53 रन और रिषभ पंत ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली। केदार जाधव 10 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अंतिम-10 ओवर में 127 रन ठोके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here