कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कातील ने कांग्रेस राष्ट्र विरोधी पार्टी करार देते हुए नागरिकता कानून पर मुस्लिमों को भ्रमित करने और सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया है। कातील ने मंगलवार को पार्टी की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून मुस्लिमों के लिए परेशानी पैदा करने वाला नहीं है बल्कि पाकिस्तान और बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के हितों के लिए है। सीएए पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस इस कानून पर राजनीति कर रही है और लोगों को भड़का रही है। उन्होंने कहा कि 134 वर्ष पुरानी यह पार्टी वैचारिक और संगठनात्मक स्तर पर दिवालिया हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में रहने वाले छह अल्पसंख्यकों समुदायों को भारतीय नागारिकता प्रदान करने के लिए है जो 31 दिसंबर 2014 से पहले बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत आए थे