नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान रविवार को जामिया इलाके में हुई हिंसक झड़पों के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी पुलिस थाने में दंगा भड़काने, आगजनी तथा सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आसिफ के खिलाफ जामिया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आसिफ का  एक एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कि जामिया नगर के एसएचओ यहां के निवासियों में दहशत फैला रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि एसएचओ साहब 15 हजार पुलिस की धमकी न दें। यहां पांच लाख मुसलमान रहते हैं। पुलिस ने सीएए के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आस-पास के इलाकों में हुई आगजनी एवं पथराव समेत हिंसक घटनाओं के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में जामिया विवि से जुड़ा कोई कर्मचारी या छात्र नहीं हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here