भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम के डी. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से आगे हैं।  वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।  भारतीय टीम जहांआज जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी वहीं वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद सीरीज जीतने से बढ़ेगा लेकिन बल्लेबाजों के लिए माकूल माने जाने वाले इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिए आसान नहीं रहेगा। यहां एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर 320 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है,  लिहाजा पांचवें गेंदबाजी विकल्प को उतारा जा सकता है। पिछले मैच में शिमरोन हेतमायर और शाइ होप के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here