दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और वह अगले वर्ष होने वाले ट्वेंटी 20 विश्वकप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डीविलियर्स ने इसके लिये बोर्ड के सदस्यों से बातचीत भी शुरू कर दी है। टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने दो दिन पहले ही कहा था कि वह डीविलियर्स से विश्वकप में खेलने के लिये कहेंगे। प्लेसिस ने कहा कि इस बारे में डीविलियर्स और बाउचर के बीच काफी पहले से ही बातचीत चल रही है।
प्लेसिस ने कहा कि सभी लोग एबी को देखना चाहते हैं और मैं भी उनसे अलग नहीं हूं। पिछले दो तीन महीने से इस बारे में बात भी चल रही है और देखते हैं कि अगले वर्ष क्या होता है।
डीविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने हालांकि 2019 विश्वकप से पहले यू टर्न का प्रयास किया था और खुद उपलब्ध बताया था लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके फैसला लेने में देरी का हवाला देते हुए उनका टीम में चयन नहीं किया था।