यूक्रेन की राजधानी कीव में सरकार के विरोध प्रदर्शनों के उग्र होने के कारण 26 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया गया है। इस दौरान यहां हुई हिंसा में 17 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस ने मंगलवार रात को यह जानकारी देते हुए कहा कि 26 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।”
यहां पर मंगलवार को संसद के बहार हजारों प्रदर्शनकारी हुए। इस दौरान सड़क पर तम्बू के लगाने के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और संसद के आसपास की सड़कों को खाली करा दिया गया है।