टी- 20   सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए  भारत-वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें केएल राहुल की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 67 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 176 रन ही बना पायी।

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दोनों के बीच यह महामुकाबला खेला गया।  इस मैच में टॉस जीतकर पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। विराट रोहित और केएल राहुल की आतिशी पारी के चलते टीम इंडिया ने विंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था।

पहले मैच में विराट कोहली के मैजिक के चलते टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। लेकिन, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के  इसके बाद पोलार्ड और हेटमायर के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। वहीं, पोलार्ड ने तो आतिशी बल्लेबाजी की लेकिन भुवी की फिरकी में वो फंस गए। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा।

बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे तीन शुरुआती झटके लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here