दिनांक 12 दिसम्बर 2019
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2076
शक संवत – 1941
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा सुबह 10:42 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – मॄगशिरा 13 दिसम्बर प्रातः 06:19 तक तत्पश्चात आर्द्रा
योग – साध्य शाम 01:52 तक तत्पश्चात शुभ
राहुकाल – दोपहर 01:40 से दोपहर 02:59 तक
सूर्योदय – 07:07
सूर्यास्त – 17:57
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण –
विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
~ हिन्दू पंचांग ~

उम्र बढाने हेतु
स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है … उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग …२ हाथ ….२ पैर… और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।

हिन्दू पंचांग

तुलसी महिमा
25 दिसम्बर 2019 को तुलसी पूजन दिवस है ।
तुलसी के निकट जिस मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देनेवाला होता है |
प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते है |ब्रह्महत्या आदि ताप तथा पाप और बुरे विचार से उत्पन्न होनेवाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं |
तुलसी का पूजन, रोपण व धारण पाप को जलाता है और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदायक है |
श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है |
जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है |
तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |
तुलसी ग्रहण करके मनुष्य पातकों से मुक्त हो जाता है |
तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल जो अपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और १० गोदान का फल प्राप्त होता है |
पद्मपुराण (ऋषिप्रसाद – अक्टूबर २०१४ से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here