झाबुआ मध्यप्रदेश
रिपोर्टर – संदीप खत्री
मध्यप्रदेश का झाबुआ जिला अपने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है अबकी बार हम आपको एक ऐसी सच्चाई से अवगत करवाने जा रहे है जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि यहां पर बैठे कर्मचारी किस तरह अभियानों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं जी हम बात कर रहे हैं झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील में लगने वाली ग्राम पंचायत रंभापुर की जहा पर स्वच्छता के नाम पर वार्ड 10 में गंदगी फैली रहती है यहां पर मुख्य मार्ग के समीप ही आप गंदगी के नजारे देख सकते है पंचायत कर्मी भी इस ओर ध्यान नही देते है ओर ताज्जुब की बात यह है कि कोई व्यक्ति यदि इस संबंध में पंचायत में शिकायत करता है तो मंत्री द्वारा कहा जाता है कि यह सफाई का काम हमारा नही है तुम खुद ही सफाई करवा लो अब ऐसे में स्वच्छता की बड़ी बड़ी बातें करने वालो के मुह पर यह एक तमाचा है ऐसे में स्वच्छ भारत तो क्या स्वच्छ गाँव का भी निर्माण नही हो सकता जब इस संबंध में जनपद सीईओ मेघनगर से चर्चा कि तो वही रटा रटाया जवाब मिला मैं देखता हूं