यूपी के संभल में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है एंटी करप्शन टीम ने 40 हज़ार की घूस लेते इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस्पेक्टर सहदेव से वर्तमान में क्राइम ब्रांच में तैनात हैं आज एंटी करप्शन टीम ने उनको 40 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सहदेव सिंह धारा 302 के अन्तर्गत मुकदमे की विवेचना कर रहे थे जिसमे से आरोपी का नाम निकालने की एवज में 40 हजार रुपये की मांग की गई थी । पीड़ित ने इंस्पेक्टर से परेशान होकर फंसाने की रणनीति बनाई । और एंटीक्रप्शन की टीम से सम्पर्क किया । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच संभल में इंस्पेक्टर सहदेव सिंह एक मामले में बादी मुनेश से बहजोई थाना क्षेत्र में मर्डर के अभियुक्त का नाम निकालने के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहे थे जिस पर आज एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को 40 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया फिलहाल गिरफ्तार इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है उधर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को रंगे हाथों घूस लेने की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here